राजगंज,7 दिसंबर (नि.सं.)। राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने विभिन्न होटलों और दुकानों में जाकर भोजन की गुणवत्ता की जांच की है। बुधवार को पंचायत कार्यालय के बाद आज उन्होंने राजगंज के बेलाकोवा बाजार और बटतला मोड़ के विभिन्न होटलों, फास्ट फूड दुकानों और मिठाई की दुकानों में छापेमारी की। कई दुकानों के रेफ्रिजरेटर में उन्हें बदबूदार खाना मिला। जिसके बाद बीडीओ ने होटल के कर्मचारियों को चेतावनी देकर खाना फेंकने को कहा। इसके अलावा उन्होंने बेलाकोवा केबलपाड़ा हाई स्कूल में मिड डे मिल की गुणवत्ता की जांच की।
इस संबंध में राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा हमें कभी-कभी मीडिया से पता चलता है कि विभिन्न जगहों पर खाना खाने से कई लोग बीमार हो रहे हैं। इसलिए आज मैंने बेलाकोवा में विभिन्न मिठाई की दुकानों, होटलों और फास्ट फूड की दुकानों में अभियान चलाया।
छापेमारी के दौरान देखा गया कि कई दिनों का बासी खाना फ्रिज में रखा हुआ है। उन खाने को होटल स्टाफ से फेंकने को कहा गया है। आने दिनों में यदि किसी ने ग्राहकों को खराब खाना परोसा तो दुकानदार के विरुद्ध सरकारी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जब तक मैं राजगंज का बीडीओ हूं। अभियान इसी तरह चलता रहेगा।