सिलीगुड़ी,6 फरवरी (नि.सं.)। चुनाव का दिन नजदीक आते ही सभी पार्टियों का प्रचार जोर-शोर से शुरू हो गया है। चुनाव के आखिरी रविवार को सभी पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार करने में व्यस्त है। आज सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 15 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार रंजन सरकार ने चुनाव प्रचार किया। आज सुबह वार्ड के दुध मोड़ से एक रैली केे जरिये चुनाव प्रचार किया।
इस रैली मेें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। यह रैली विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की। इस दौरान रंजन सरकार ने वार्ड के निवासियों के बातचीत की और उनके समर्थन में वोट देने का आवेदन भी किया। रंजन सरकार ने कहा मुझे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बार सिलीगुड़ी ममता बनर्जी के हाथों में आएगी।