राजगंज, 20 फरवरी (नि.सं.)। भाजपा का परिवर्तन रथ यात्रा आज राजगंज ब्लाॅक में पहुंचा है। बताया गया है कि आज सुबह रथ यात्रा राजगंज विधानसभा क्षेत्र के पहाड़पुर, बेलाकोवा, फाटापुकुर और गंडारमोड़ होते हुए सिलीगुड़ी की ओर रवाना हुई।
इस रथ यात्रा में काफी समर्थक बाइक लेकर शामिल हुए।रथ यात्रा में जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय, जलपाईगुड़ी के जिला अध्यक्ष बापी गोस्वामी समेत अन्य नेता मौजूद थे।