राजगंज ग्रामीण अस्पताल जाने वाली सड़क की हालत जर्जर

राजगंज, 29 जून (नि.सं.)। राजगंज ग्रामीण अस्पताल जाने वाली सड़क की हालत बदहाल हो गया है। जिसके चलते मरीजों से लेकर राहगीरों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


राजगंज ग्रामीण अस्पताल राजगंज के पानीकौरी ग्राम पंचायत अंतर्गत मगराडांगी में स्थित है। यह महत्वपूर्ण पक्की सड़क दो साल से अधिक समय से जर्जर स्थिति में है। इसके चलते बीच-बीच में दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने कहा है कि अस्पताल जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। इसके बावजूद सड़क की मरम्मत करने के लिये कोई पहल नहीं की गयी है। लोगों को आवाजाही में समस्या हो रही है।

टोटो चालकों ने कहा कि सड़क जर्जर होने के अलावा सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसलिए बीच-बीच में हादसों का शिकार होना पड़ता है। खासकर मरीजों को यातायात करने में काफी परेशानी हो रही है। इसकी जानकारी ग्राम पंचायत प्रबंधन को होने के बावजूद भी सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है।


इस संबंध में ग्राम पंचायत के प्रधान अलप राय ने कहा कि ग्राम पंचायत के पास उक्त सड़क की मरम्मत के लिए वित्तीय क्षमता नहीं है। इसलिए जलपाईगुड़ी जिला परिषद या एसजेडीए से की ओर से सड़क की मरम्मती हो पाये इस लिये विधायक को इसकी जानकारी दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *