राजगंज, 10 अप्रैल (नि.सं.)। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राजगंज विधानसभा क्षेत्र के आमबाड़ी सुदामगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। आज मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से राजगंज मैदान में उतरी। इसके बाद वे मंच पर चढ़कर सबसे पहले शहीद बेदी पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जनसभा में वक्तव्य रखने से पहले ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के 10 साल के विकास रिकॉर्ड को लोगों के सामने उजागर किया। उन्होंने जनसभा से केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोग जब मतदान करने जा रहे हैं तो वहां उनका मुंह बंद करने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं मतदान रोकने की कोशिश भी की जा रही है।
साजिश की जा रही है। इसके अलावा वोटिंग लाइन पर गोली भी चलाई जा रही है। वोटिंग लाइन में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। कूचबिहार के शीतलकूची की घटना को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग और प्रधान मंत्री को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा किे मुझे रोक नहीं सकते है। चौथे चरण के मतदान में भाजपा हार गयी है, इस लिये गोली चला रही है। भाजपा नहीं चाहती है कि माताएं और बहनें मतदान करें। इसलिए वे लोग यह सब कर रहे हैं। बुलेट का बदला बैलट से लेंगे। हम अमित शाह का इस्तीफा चाहते हैं, क्योंकि वह गोलीबारी के लिए जिम्मेदार हैं।
इस जनसभा में राजगंज विधानसभा से उम्मीदवार खगेश्वर राय, जलपाईगुड़ी तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष किशन कुमार कल्याणी, डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा से उम्मीदवार गौतम देव समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।