राजगंज, 29 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया था। मतगणना के दिन नतीजों के बाद किसी तरह के विजय जुलूस या जश्न पर पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया गया है। इसे लेकर राजगंज पुलिस ने एक सर्वदलीय बैठक की।
आज राजगंज थाने में उक्त सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस संबंध में राजगंज पुलिस थाने के आईसी पंकज सरकार ने कहा कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि मतगणना के दिन और बाद में कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाला जायेगा।
इसके अलावा कोविड नियमों का पालन करना होगा। सभी लोग शांति-श्रृंखला बनाए रखें। उन्हें इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आज सर्वदलीय बैठक की गयी है।