राजगंज के एक विद्यालय में समय पर नहीं आते शिक्षक-शिक्षिकाएं, पकड़े जाने पर बहाने सौ

राजगंज, 11 जुलाई (नि.सं.)। स्कूल सुबह 11 बजे शुरू होता है। छात्र-छात्राएं तो स्कूल पहुंच जाते हैं, लेकिन शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर स्कूल नहीं आते हैं। इस तरह के आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया। .


राजगंज के फुलबाड़ी-2 ग्राम पंचायत के जोटियाकाली निम्न बुनियादी विद्यालय की घटना है। सुबह 11 बजे के बाद भी शिक्षक स्कूल में नजर नहीं आते हैं। दिन ब दिन स्कूल ऐसे ही चल रहा है। इधर, गुरुवार को जब शिक्षक-शिक्षिकाएं देरी से स्कुल पहुंचने पर पकड़े जाने पर तरह-तरह के बहाने बनाते नजर आये।

अभिभावकों ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे के बाद भी स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाएं नजर नहीं आते है। थोड़ी देर बाद एक शिक्षक स्कुल पहुंचे।उसके बाद 11 बजाकर 15 मिनट पर स्कुल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक पहुंचे। फिर 11 बजाकर 45 मिनट पर एक और शिक्षिका स्कुल पहुंची। उसके बाद दोपहर 12 बजे एक और शिक्षिका स्कुल पहुंची।


बताया जा रहा है कि एक शिक्षक छुट्टी पर हैं, लेकिन बाकी दो शिक्षक साढ़े 12 बजे के बाद भी स्कुल नहीं पहुंचे। इसके बाद शिक्षकों के देर से आने पर अभिभावकों ने विरोध जताया।

हालाँकि, देरी से स्कुल आने पर पकड़े जाने पर शिक्षक-शिक्षिकाएं ने विभिन्न प्रकार की अपनी सफाई देना शुरू कर दिया। किसी ने कहा कि ट्रैफिक जाम से देरी हो है तो किसी ने कहा कि घर में समस्या है। जबकि किसी ने कहा कि हर दिन इतनी देर नहीं होती है।
हालाकिं अभिभावकों का आरोप है कि हर दिन शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कुल देरी से आते है।

अभिभावकों ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि आज शिक्षक देर से आये हैं। शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रायः देरी से स्कुल आते है। हमने पहले भी यही घटना देखी है। यह अस्वीकार्य है कि वे सरकारी नौकरी में कार्यरत होने के कारण पठन-पाठन पर ध्यान न दें। अभिभावकों ने कहा कि हमारी मांग है कि जो लोग स्कूल के रखरखाव के लिए जिम्मेदार हैं, वे नियमित निगरानी रखें।

राजगंज थ्री सर्किल स्कूल के एसआइ अनुप हलदर ने फोन पर बताया कि अभी तक किसी ने मुझसे इस संबंध में शिकायत नहीं की है। फिर भी मैं पता लगाऊंगा कि शिक्षक-शिक्षिकाएं देर से स्कुल क्यों आये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişdeneme bonusugrandpashabet girişbahsegel giriş