राजगंज, 13 मई (नि.सं.)। राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने बेलाकोवा के विभिन्न इलाकों को सैनिटाइज करने की पहल की है। बताया गया है कि बुधवार को विधायक के घर के पास कुछ पीपीई किट पड़े थे। इस घटना के बाद से इलाके में आतंक से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
इसके बाद राजगंज पुलिस द्वारा पीपीई किट को जला दिया गया। आज विधायक के तत्वावधान में फाराबाड़ी हेल्प सोसाइटी के सहयोग से विधायक के घर, इलाके में एक कोरोना पीड़ित के घर समेत बेलाकोवा बाजार व विभिन्न बैंक शाखाओं में सैनिटाइज किया गया।