राजगंज,4 फरवरी (नि.सं.)।18 सूत्री मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी कर्मियों ने एक ज्ञापन सौंपा है। पश्चिमबंग आंगनबाड़ी कर्मी और सहायिका कल्याण समिति की ओर से राजगंज ब्लॉक के बाल विकास योजना अधिकारी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर उक्त ज्ञापन सौंपा गया।
इस विरोध प्रदर्शन में राजगंज ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायतों की करीब 300 आंगनबाड़ी कर्मी व सहायिकाएं शामिल हुईं।
आंगनबाड़ी कर्मियों ने एकीकृत बाल विकास योजना में राष्ट्रीय शिक्षा अधिनियम लागू करना, उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सरकारी मान्यता, समेत कुल 18 मांगें की। प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने राजगंज ब्लॉक के बाल विकास योजना अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।