राजगंज, 28मार्च (नि.सं.)। लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए विधायक खगेश्वर राय ने दो पुलों का शिलान्यास किया है। आज विधायक ने राजगंज के शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बेलाकोवा के साहेबबाड़ी में एक महत्वपूर्ण पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने पश्चिमबंग ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण(डब्ल्यूबीएसआरडीए) की फंड से 10 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से पुल के निर्माण की शिलान्यास किया।
वहीं, विधायक ने इसी ग्राम पंचायत के हसुआपाड़ा गांव में एक अन्य पुल का भी शिलान्यास किया। चवाई नदी पर पुल के निर्माण पर करीब 7 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत आएगी। यदि दो पुल बन जाएं तो इलाके की संचार व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। स्थानीय निवासियों को यातायात करने में सुविधा होगी। इस दौरान जलपाईगुड़ी जिला परिषद के कर्माध्यक्ष रणबीर मजूमदार, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, शिकारपुर ग्राम पंचायत की प्रधान प्रभा कुजूर, पानीकौरी ग्राम पंचायत की प्रधान पापिया सरकार, नारायण बसाक समेत रजनीकांत राय उपस्थित थे।
इस संबंध में राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि इलाके में दो पुल लंबे समय से खराब स्थिति में थे। पुल की हालत खराब होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गांव के लोगों के बारे में सोचते हुए आज इन दोनों पुलों का शिलान्यास किया गया।