राजगंज, 3 सितंबर (नि सं.)। राजगंज के दो छात्रों को लापता होने के 24 दिन बाद बरामद कर लिया गया है। राजगंज के बेलाकोवा चौकी की पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण 24 परगना से उक्त दो छात्रों को बरामद किया है।
ज्ञात हो कि 10 अगस्त को राजगंज के पानिकौरी ग्राम पंचायत के भांगीपाड़ा की 18 वर्षीय छात्रा और बहादुर ग्राम पंचायत के गोलंदीपाड़ा की 16 वर्षीय छात्रा लापता हो गये थे। इसके बाद परिजनों की ओर से थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। बुधवार को पुलिस परिजनों को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हुई थी।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि उन्होंने एक लापता छात्रा के मोबाइल फोन को ट्रैक किया और पता चला कि वे दक्षिण 24 परगना है। वहां पहुंचने के बाद उन्हें गरियाहाट के एक शॉपिंग मॉल के सामने से बरामद किया गया। छात्राएं ने कहा कि वह दोनों नौकरियों की तलाश में गई थी। हालांकि, इस घटना में कोई शामिल है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। एक छात्रा को जलपाईगुड़ी जिले के सीडब्ल्यूसी और दूसरे छात्रा को अदालत में भेजा गया है।