राजगंज,29 दिसंबर(नि.सं.)।तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव घर के पास एक तालाब से बरामद किया गया है। यह घटना राजगंज ब्लॉक के संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत सरदार पाड़ा की है।
बताया गया है कि सरदार पाड़ा का निवासी साहिरुल इस्लाम पिछले बुधवार से लापता था। परिजनों ने विभिन्न जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद आज सुबह स्थानीय लोगों ने घर के पास एक तालाब में उक्त व्यक्ति का शव देखा। इसके बाद परिवार वाले व्यक्ति के शव की पहचान की। सूचना मिलने के बाद राजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।