राजगंज, 29 फरवरी (नि.सं.)। राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने वाटर रिर्जव समेत 10 सड़कों का शिलान्यास किया है। आज उन्होंने राजगंज बाजार स्थित पीएचई कार्यालय के इस नये जलाशय के निर्माण का शिलान्यास किया है। इस वाटर रिर्जव का निर्माण करीब 2 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा।
उन्होंने राजगंज विधानसभा के सुखानी, पानीकौरी, बिन्नागुड़ी और मंतादारी ग्राम पंचायत के विभिन्न स्थानों में दस सड़कों का शिलान्यास भी किया। वहीं उन्होंने शिकारपुर ग्राम पंचायत इलाके के वाटर रिर्जव से बेलाकोवा के विभिन्न इलाकों में घर-घर पाइपलाइन कार्य का शिलान्यास किया।इस दौरान राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, जिला परिषद के सदस्य रणबीर मजूमदार, उत्तरा बर्मन, अरिंदम बनर्जी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।