राजगंज,12 अगस्त (नि.सं.)। राजगंज के चाउलहाटी इलाके में एक मिठाई की दुकान से एक किशोर का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाकेे में सनसनी फैल गयी। मृतक का नाम अजीजुल हक (15)है। वह असम का निवासी था। उक्त किशोर उस मिठाई की दुकान में काम करता था।
स्थानीय लोगों के अनुसार अजीजुल हक करीब एक साल पहले काम की तलाश में इलाके में आया था और चाउलहाटी में उक्त मिठाई की दुकान पर कर करने लगा। रात में मिठाई की दुकान ही रहता था। रोज की तरह वह दुकान बंद कर और खाना खाकर दुकान में सो गया।
आज सुबह जब वह दुकान नहीं खोला तो लोगो को संदेह हुआ। इसके बाद वे लोग दुकान का दरवाजा तोड़ा कर देखा कि वह फंदे से लटका हुआ है। बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही राजगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।