राजगंज, 12 जुलाई (नि.सं.)। स्कूल के मैदान में घुटनों तक पानी जमा हो गया है। जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। दरअसल, कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाका जलमग्न हो गया है। जिससे स्कूल के मैदान भी अछूता नहीं है। राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी संलग्न भोटपाड़ा प्राथमिक विद्यालय का मैदान तालाब बन गया है। छात्र-छात्राओं को उस पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है।
छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि कई वर्षों से बारिश होने पर ही स्कूल के मैदान में पानी जमा हो जाता है। बच्चों को गोद में लेकर स्कूल के कमरे तक ले जाना पड़ता है। जबकि कई छात्र-छात्राएं इसी जमा गंदे पानी को पार कर स्कूल जाते हैं। नतीजन विद्यार्थी विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। अभिभावकों ने पानी की निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।
दूसरी तरफ, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक एकरामुल हक ने बताया कि निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यालय के मैदान में पानी जमा हो रहा है। नतीजतन, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ और शिक्षिकों के लिए मुश्किल हो गया है। निकासी व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत प्रधान को लिखित रूप से आवेदन किया गया है। उन्होंने शीघ्र व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
राजगंज: स्कूल के मैदान में घुटनों तक पानी, छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी
12
Jul
Jul