राजगंज, 8 फरवरी (नि.सं.)। राजगंज थाना और जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। सोमवार को राजगंज बाजार में ‘सेफ ड्राइव व सेव लाइफ’ के माध्यम से यह सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।
आज पुलिस की ओर से बाइक चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा लगभग 25 जरूरतमंद लोगों में गर्म वस्त्र वितरित किये गये। वहीं, साइकिल दुर्घटनाओं को कम करने के लिए साइकिल में रिफ्लेक्टर भी लगाए गये।
इस दौरान राजगंज थाने के आईसी पंकज सरकार, राजगंज ट्रैफिक ओसी अतुल चंद्र दास, राजगंज ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मणमोहन राय, सुखानी अचंल प्रधान संपा दत्त समेत अन्य लोग उपस्थित थे।