राजगंज,26 सितंबर (नि.सं.)। राजगंज के विभिन्न जगहों पर आदिवासी समुदाय का त्योहार करम पूजा धूमधाम से मनाया गया। राजगंज ब्लॉक के फटिंगा लाइन, सरस्वतीपुर समेत विभिन्न चाय बागान इलाकों में करम पूजा का आयोजन किया गया। सोमवार सुबह से आदिवासी समुदाय के लोग धमसा-मादल की ताल में झूमते नजर आए।यह करम पूजा सोमवार की देर रात तक चली।
बताया गया है कि करम पूजा आदिवासी समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस दिन बहनें अपने भाई के लिए व्रत रखती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। हर वर्ष भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को करम पूजा की जाती है। हर साल की तरह इस साल भी करम पूजा सोमवार को राजगंज के विभिन्न जगहों पर धूमधाम से मनाया गया। इस संबंध में सागर उरांव ने कहा कि हमारे आदिवासियों की मुख्य पूजा करम पूजा है। यह भाद्र मास की एकादशी को किया जाता है। फटिंगा लाइन में 9 साल से पूजा हो रही है। इस पूजा को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ती है।