राजगंज,27 जून(नि.सं.)। राजगंज के नोधाबाड़ी गांव में आज 163 लोगों को जमीन के पट्टे वितरित किये। बताया गया है कि आज राजगंज ब्लॉक के मंतादारी ग्राम पंचायत के नोधाबाड़ी गांव स्थित दुर्गा मंदिर मैदान में एक कार्यक्रम के माध्यम से जमीन के पट्टे वितरित किया गया।
राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, एडीएम रंजन चक्रवर्ती, जिला परिषद के कमाध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक, डीपीएससी के चेयरमैन लक्ष्यमोहन राय, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा राय, राजगंज के बीडीओ पंकज कोनार समेत अन्य लोगों ने मंतादारी, शिकारपुर, बिन्नागुड़ी व डाबग्राम इलाके के करीब 163 लोगों को पट्टे सौंपे।
इस संबंध में राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से और राजगंज पंचायत समिति के सहयोग से जमीन के पट्टे देने की व्यवस्था की गई है। विभिन्न इलाकों के लोगों को जमीन का पट्टा सौंपा गया है।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी जमीन के पट्टे वितरित किया जाएगा।