राजगंज, 29 जून (नि.सं.)। जंगली हाथियों के हमले में सुपारी बागान और केले की खेती नष्ट हो गई है। जिससे किसान के सिर पर हाथ है। शुक्रवार की देर रात हाथियों का एक दल राजगंज ब्लॉक के मंतादारी ग्राम पंचायत के ललिताबाड़ी इलाके में देखा गया। जिसके बाद हाथियों का दल मनोरंजन राय नामक एक किसान के सुपारी और केले के बागान को बर्बाद कर दिया। इस दिन मनोरंजन राय ने कहा कि हाथियों का दल कल रात पड़ोस के इलाके में था। वन कर्मियों ने हाथियों के झुंड को खदेड़ा तो वह मेरे घर की तरफ चला आया। जिसके बाद हाथियों के दल ने करीब 100 सुपारी और केले के पेड़ को तहस-नहस कर दिया। इससे मेरे परिवार का आजीविका चलता है। इसे पहले हाथियों के दल ने मेरा धान बर्बाद कर दिया था। जिसका मुआवजा अब भी नहीं मिला है। मुझे नहीं पता कि इसका भी मुआवजा मिलेगा या नहीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल संलग्न इलाके के निवासियों को जिंदा रहने के लिए जंगली जानवरों से लड़ना पड़ता है। निवासी हमेशा भयभीत रहते हैं। इसलिए स्थानीय लोगों ने वन कर्मियों से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
राजगंज में जंगली हाथियों के हमले में सुपारी और केले की फसलें बर्बाद
29
Jun
Jun