राजगंज,19 जुलाई(नि.सं.)। स्कूल चलने के दौरान एक छात्र के बैग में सांप घुस जाने से हड़कंप मच गया। जिससे छात्र-छात्राएं क्लास रूम छोड़कर भाग खड़े हुए। यह सनसनीखेज घटना शुक्रवार को राजगंज ब्लॉक के मझियाली ग्राम पंचायत के अनंतदेव प्राथमिक विद्यालय में घटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह स्कूल टीचर ने तीसरी कक्षा के क्लासरूम का दरवाजा खोलने के बाद छात्र क्लास रूम में दाखिल हुए। जिसके बाद अचानक छात्रों ने देखा कि एक छात्र के स्कूल बैग में सांप घुस रहा है। जिसे देख छात्र-छात्राएं चिल्लाने लगे और क्लास से बाहर भाग गये। छात्र-छात्राएं के चिलाने पर शिक्षक-शिक्षिका भी क्लासरूम में पहुंचे। जिसे देख वे लोग भी डर गए। बाद में बैग को बांस से हिलाने पर सांप बाहर आ गया और क्लासरूम में इधर-उधर घूमने लगा। ऐसे ही करीब एक घंटा बीत गया। आखिरकार शिक्षकों के प्रयास से सांप खिड़की से बाहर निकल गया। हालांकि, स्कूल के चारों तरफ जंगल होने की वजह से शिक्षक-शिक्षिका को डर है कि कहीं सांप दोबारा स्कूल में न घुस जाए।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
राजगंज: स्कूल चलने के दौरान स्कूल बैग में घुसा सांप, मची अफरा-तफरी
19
Jul
Jul