राजगंज, 8 अगस्त (नि.सं.)। आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बच्चें भवन की जर्जर हालत देकर पढ़ने के लिए नहीं आ रहे है। निवासियों का आरोप है राजगंज के पानीकौरी ग्राम पंचायत के नतुनपाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर अधिकारी उदासीन हैं।
बताया गया है कि आंगनबाडी केंद्र कई वर्षों से खराब स्थिति में है। जिसके चलते छोटे बच्चे आईसीडीएस केंद्र में पढ़ने के लिए नहीं आ पा रहे है। आरोप है कि केंद्र की स्थिति जर्जर होने के कारण कुछ युवकों ने केंद्र को शराब का अड्डा बना दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं, आंगनवाड़ी केंद्र की शिक्षिका सुनीता राय ने कहा कि काफी दिनों से इस समस्या से जूझ रही हूं।
बैठने की जगह नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ने भी नहीं आते हैं। छोटे बच्चों और गर्भवती माताओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की जरूरत है। इसलिए घर से ही पौष्टिक खाना बनाकर लाना पड़ता है। परिवार के लोग आकर जरूरी सामान ले जाते हैं। मैंने विभाग में आंगनबाडी केंद्र की खराब स्थिति की जानकारी दी है। फिर भी कोई लाभ नहीं हुआ। हालांकि, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।