राजगंज, 5 दिसंबर (नि.सं.)। राजगंज बीडीओ प्रशांत बर्मन ने मंगलवार को गाजोलडोबा फूलबाड़ी कैनाल रोड पर खड़े होकर चार डंपर जब्त किए है ।
दरअसल, गाजोलडोबा-फुलबाड़ी तीस्ता कैनाल रोड पर प्रतिदिन रेत और पत्थर से लदे सैकड़ों डंपर चलते है। मूल रूप से उदलाबाड़ी क्षेत्र से बालू व पत्थर अलग-अलग स्थानों पर ले जाया जाता था।
इधर, अवैध रूप से बालू व पत्थर की तस्करी की शिकायत पर बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कार्रवाई करते हुए चार डंपर जब्त कर लिए। राजगंज बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि विभिन्न माध्यम से बालू व पत्थर तस्करी की शिकायत मिल रही थी। उसी शिकायत के आधार पर आज गाजोलडोबा इलाके में अभियान चलाकर बालू लदे चार डंपर जब्त किए गए है। क्योंकि डंपर चालक ने संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया था। सरकारी नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।