राजगंज,21 दिसंबर (नि.सं.)। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तृणमूल महिला कांग्रेस ने विभिन्न कार्यक्रम शुरू किये है। राजगंज ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से आज राजगंज ब्लॉक के बेलाकोवा स्थित देवी चौधुरानी सभाकक्ष में एक सांगठनकि सभा का आयोजन किया गया। राज्य तृणमूल महिला कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों की घोषणा कर रही है।
इस कार्यक्रम के माध्यम सए तृणमूल महिला कांग्रेस राज्य भर में हजारों पाड़ाओं बैठकें आयोजित करेगी। महिला तृणमूल कांग्रेस प्रत्येक अचंल में 3 बैठकें करेगी। यह कार्यक्रम पूरे राज्य में 22 दिसंबर से 6 फरवरी तक चलेगा।
इस संबंध में राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी ने कहा कि बेलाकोवा के देवी चौधुरानी सभाकक्ष में आज महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक सांगठनिक बैठक आयोजित की गई। उस सभा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महिला तृणमूल कांग्रेस द्वारा लिये गये 45 दिवसीय कार्यक्रम पर चर्चा की गयी।