राजगंज, 5 दिसंबर (नि.सं)। राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी में घटिया क्वालिटी का राशन सामान बांटने का आरोप राशन डीलर पर लगा है। राशन में कीड़े लगे चावल और खाने लायक नहीं आटा दिया जा रहा है। राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी महामाया कॉलोनी के रहने वालों ने यह आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। मिली जानकारी के अनुसार, आज भी दूसरे दिनों की तरह बिन्नागुरी ग्राम पंचायत की कॉलोनी नंबर 9 का राशन डीलर उत्तम कुमार बिस्वास आमबाड़ी के महामाया कॉलोनी में द्वारे राशन लेकर पहुंचे। लेकिन आरोप है कि राशन में कीड़े लगे चावल और खाने लायक नहीं आटा दिया जा रहा था।
उपभोक्ताओं की शिकायत है कि चावल में कीड़े रेंग रहे है। आटा खाने लायक नहीं है। यह घटना सिर्फ आज की नहीं है, इस तरह का चावल और आटा लंबे समय से दिया जा रहा है। इस चावल से बने चावल और आटे की रोटी खाकर कई लोग परेशान हो रहे हैं। राशन डीलर को बार-बार बताने के बाद भी मामला नहीं बदल रहा है।
वहीं, राशन डीलर उत्तम कुमार बिस्वास ने कीड़े लगे चावल और आटा बांटने की बात मानी और कहा, हमें जो चावल और आटा दिया जा रहा है, उसे बांट रहे है। उपभोक्ताओं की शिकायतों को हम ऊपर के अधिकारियों को बताएंगे।
