राजगंज,11 जून (नि.सं.)। उच्च माध्यमिक में ब्लॉक में अव्वल रहने वाली बेलाकोबा की तृष्णा राय को बीडीओ प्रशांत बर्मन ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया है। मंगलवार को राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के मालीपाड़ा स्थित तृष्णा राय के घर जाकर बीडीओ ने उन्हें लैपटॉप देकर सम्मानित किया। वहीं, उन्होंने तृष्णा को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिए। इस दौरान बीडीओ के साथ स्कूल इंस्पेक्टर सज्जाद हुसैन थे। तृष्णा राजगंज के शिकारपुर अंचल के मालीपाड़ा निवासी कुसुमेश्वर राय की छोटी बेटी हैं। कुसुमेश्वर राय की तीन बेटियां है। तृष्णा की मां चाय श्रमिक हैं। पिता का छोटा मोटा व्यवसाय है। बेलाकोबा गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा तृष्णा राय इस वर्ष ब्लॉक में अव्वल रही है। तृष्णा को अंक 479 मिले हैं। तृष्णा भविष्य में डब्ल्यूबीसीएस की पढ़ाई कर बीडीओ बनना चाहती है। होनहार छात्रा तृष्णा से मिलने आज राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन उसके घर पहुंचे।
इस संबंध में बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि विभिन्न मीडिया और आम लोगों से पता चला कि एक असहाय परिवार की बेटी तृष्णा ने उच्च माध्यमिक में शानदार परिणाम हासिल की है। जिस वजह से वे तृष्णा से मिलना चाहते थे। हालांकि चुनाव आचार संहिता के चलते नहीं मिल पाया था। आज तृष्णा से मिलने उनके घर पहुंचे और लैपटॉप देकर सम्मानित किया। वह भविष्य में डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी।