राजगंज, 2 मई(नि.सं.)। आर्थिक अभावों से जूझते हुए राजगंज ब्लॉक के दीपजॉय सरकार ने माध्यमिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए है। दीपजॉय ने 664 अंक प्राप्त किए है। वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है।
आपको बता दे कि दीपजॉय के पिता लंबे समय से बीमार हैं। मां दर्जी का काम कर किसी तरह परिवार चलाती हैं। दीपजॉय और उनके परिवार वालों को चिंता है कि अभावों के बीच दीपजॉय के सपने कैसे पूरे होंगे। दीपजॉय राजगंज ब्लॉक के सुखानी ग्राम पंचायत के स्कूलपाड़ा के निवासी मिथुन सरकार और दीपा सरकार के पुत्र हैं। वह राजगंज महेंद्र नाथ हाई स्कूल का छात्र है। माध्यमिक में दीपजॉय ने 664 अंक प्राप्त किए है।
दीपजॉय ने कहा की अच्छे अंको से पास होने पर बहुत अच्छा लग रहा है। उसका डॉक्टर बनने का सपना है। मां बहुत कष्ट करके परिवार और मुझे पढ़ाती हैं। अगर सरकार या किसी निजी संस्था से कोई मदद मिले तो मेरा सपना पूरा हो सकता है।
दीपजॉय के माता-पिता ने कहा कि वे अपने बेटे की इस सफलता से बेहद खुश हैं। मेरा बेटा डॉक्टर बनना चाहता है। दर्जी का काम करके परिवार का गुजर बसर हो रहा है। मुझे नहीं पता कि बेटे का डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर पाऊंगा या नहीं। अगर कोई सरकारी मदद मिल जाए तो बहुत सुविधा होगा।