राजगंज ,14 मार्च (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ आमबाड़ी शक्तिसोपन क्लब और राजगंज श्रीसंघ क्लब मैदान में शुक्रवार को बसंत उत्सव मनाया गया। नृत्य-गीत के माध्यम से वसंत उत्सव महोत्सव मनाया गया। वसंत उत्सव में राजगंज विधायक खगेश्वर राय भी शामिल हुए। इसके अलावा राजगंज के श्रीसंघ क्लब की ओर से वसंत उत्सव के अवसर पर रंगारंग शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसमें राजगंज विधायक खगेश्वर राय, अरिंदम बनर्जी, तुषार कांति दत्त सहित अन्य उपस्थित थे।