राजगंज के बलराम पावरग्रिड इलाके में एक फैक्ट्री में चोरी के बाद बदमाशों ने लगाया आग

राजगंज, 30 दिसंबर (नि.सं.)। राजगंज के बलराम पावरग्रिड इलाके में एक फैक्ट्री में चोरी के बाद बदमाशों द्वारा आग लगाने की घटना सामने आई है।इधर, फैक्ट्री के अधिकारियों का दावा है कि नकदी सहित लगभग 25 लाख रुपये के सामन भी चोरी किये गए है।


जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब दो बजे फैक्ट्री के अंदर एक कार में लाइट जलते हुए एक ऑपरेटर ने देखा। इसके कुछ देर बाद फैक्ट्री कार्यालय से आग लगा पाया। जिसके बाद ऑपरेटर ने स्थनीय कुछ लोगों को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान घटना के अंजाम देने वाले बदमाश भाग निकलने में कामयाब हो गया। इसके बाद आनन -फानन में ऑपरेटर ने आगजनी की सुचना फुलबाड़ी दमकल विभाग को दी। सुचना मिलते ही दमकल की एक इंजन मौके पर पहुंची और आग को काबू किया। वहीं, घटना के कुछ देर बाद आमबाड़ी चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची।
वहीं, इस मामले में आमबाड़ी चौकी पर पुलिस ने जांच के सिलसिले में एक युवक को हिरासत में लिया है।

फैक्ट्री के ऑपरेटर के अनुसार फैक्ट्री से तांबे के तार, टर्मिनल और साढ़े तीन लाख रुपये नकद चोरी हुई है। कुल नुकसान करीब 25 लाख रुपये की है। बदमाशों ने फैक्ट्री के कुछ जरूरी कागजात भी जला दिया है।


इधर, नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव सुरजीत पाल ने कहा कि बलराम पावरग्रिड इलाके की एक फैक्ट्री में बड़ी चोरी की वारदात हुई है। अगर पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करती है, तो नए उद्योग लगाने में कठिनाई होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *