राजगंज, 13 दिसंबर (नि.सं.)। नदी पर बने बांस के इकलौते पुल को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया है। घटना के बाद से राजगंज ब्लॉक के संन्यासीकाटा में हड़कंप मचा हुआ है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अविलंब पुल निर्माण की मांग में आवाज बुलंद किया है।मिली जानकारी के अनुसार, राजगंज ब्लॉक के सन्यासिकता ग्राम पंचायत के भारत-बांग्लादेश सीमा के पास चतुरागछ इलाके में दाहुक नदी पर बांस का एक मात्र पुल था।
जिससे चतुरागछ, जुम्मागछ, दिलुगछ, कोआरबाड़ी और नवग्राम गांवों के निवासी आवागमन करते थे। इन ग्रामों के निवासी लगभग 20 वर्षों से इन्हीं बांस के पुल से आवागमन करते थे। लेकिन बीती रात बदमाशों ने पुल को आग के हवाले कर दिया। पुल के जलने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। जिस वजह से स्थानीय ग्रामीणों ने अविलंब पुल निर्माण की मांग में आवाज बुलंद किया।
वहीं, इस संबंध में तृणमूल अंचल चेयरमैन मोक्षिद आलम ने कहा कि चतुरागछ इलाके में दाहुक नदी पर पक्के पुल की स्थानीय लोगों की मांग लंबे समय से चली आ रही है। राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने उत्तर बंगाल विकास विभाग के माध्यम से पुल बनाने की पहल की है। हालांकि बांस के पुल के जलने से इलाके के ग्रामीणों को यातायात की समस्या हो रही है। जिस विषय पर वे विधायक को तत्काल विकल्प व्यवस्था करने को कहेंगे।