राजगंज, 8 जून (नि.सं.)। धीरे धीरे नदी का कटाव बढ़ता जा रहा है। यदि स्थिति यही रही तो इस बार बारिश के मौसम में लोकनाथ मंदिर साहूडांगी नदी के गर्भ में समा सकता है। इसे लेकर राजगंज के अकारीगछ बानाभाषा लोकनाथ मंदिर कमेटी एवं भक्तों में चिंता का माहौल है।
आपको बता दे कि राजगंज ब्लॉक अंतर्गत बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत में अकारीगाछ बानाभाषा आदि लोकनाथ मंदिर के पास साहू नदी बहती है। मंदिर कमेटी ने बताया कि बारिश की मौसम में मंदिर की जमीन का कुछ हिस्सा नदी में समा रहा है। यदि जल्द से जल्द बांध निर्माण नहीं किया गया। तो मंदिर नदी में समा सकती है।
मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि यह लोकनाथ मंदिर इलाके की सबसे पुरानी मंदिर है। इस मंदिर में विभिन्न जगहों से भारी संख्या में भक्त आते है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से साहू नदी पर जल्द से जल्द बांध निर्माण किया जाए। नहीं तो मंदिर का अस्तित्व खो सकता है।
इधर, बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुउद्दीन अहमद ने कहा कि मुझे कुछ दिन पहले इसके बारे में पता चला है। यह कार्य ग्राम पंचायत द्वारा नहीं कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान के लिए मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दो जाएगी।