राजगंज में मारे गए दो युवकों के परिवार से मिले विधायक खगेश्वर राय, जांच का दिया आश्वासन 

राजगंज, 28 दिसंबर (नि.सं.)। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को पहले बरामद किया गया था, हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। आज राजगंज के विधायक खगेश्वर राय पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए भंडारीगंछ पहुंचे। उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने दोनों परिवारों को उचित जांच का आश्वासन भी दिया। मृतकों का का नाम साहित मोहम्मद उर्फ रबीउल इस्लाम और मुक्ति आजम है। 


बताया जा रहा है कि साहित का राजगंज के पानीकौरी ग्राम पंचायत की एक किशोरी से प्रेम संबंध था। पिछले शुक्रवार को साहित किशोरी को लेकर घूमने गया था। घूमने बाद साहित पड़ोस के एक युवक मुक्ति के साथ एक रिश्तेदार के घर खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे तभी रात करीब 9 बजे सुखानी ग्राम पंचायत कार्यालय के पास सड़क किनारे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया। जहां से दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सा के दौरान सोमवार को एक युवक की मौत हो गई थी जबकि मंगलवार को दूसरे युवक की मौत हो गई। हालांकि, मृत दोनों युवकों के परिवार ने इस घटना को एक दुर्घटना मानने से इनकार कर दिया। परिवार ने दावा किया है कि दोनों की हत्या प्लान के अनुसार किया गया है। वहीं, पीड़ित परिवार की तरफ से मंगलवार को राजगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है।

इधर, पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि दोनों परिवारों से उन्होंने बात किया है। उनका आरोप है कि उनके बेटे की मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। मैंने राजगंज थाने से बात की है कि घटना की उचित जांच हो। अगर कोई अपराधी है तो कड़ी सजा मिलनी चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *