राजगंज में शुद्ध पेयजल की समस्या से अब भी जूझ रहे लोग

राजगंज, 02 जून (नि. सं.)। पिछले कई वर्षों से राजगंज के संयासीकाटा ग्राम पंचायत अतर्गत कई गांव पीएचई के शुद्ध पेयजल से वंचित है। क्वालिगच और बिहारुहाट की जल परियोजना से इस ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों में नल के माध्यम से पानी की आपूर्ति की गयी। बावजूद सभी गांव में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। जिस गांव में है वहां भी सही रूप से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही।


स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ जगहों में पीएचई की पाइप लाइन है। इसके साथ ही पानी का नाल भी है। बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो रही। वहीं, कई जगहों के नल खराब हो चुके है। इधर पाइप फटने से जल की  बर्बादी हो रही है। वही ट्यूबवेल के पानी में आयरन की मात्र ज्यादा होने से पानी उपयोग के लायक नहीं है। जिसके चलते अब कुवे के पानी में लोग निर्भर है।

 इस विषय पर राजगंज पंचायत समिति के सदस्य रौशन हबीब ने कहा कि गत वर्ष विधायक खगेश्वर राय ने इलाके का जायजा लेने के बाद इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बाद लॉकडाउन शुरू हो गया था। अब भी विधि निषेध चल रहा है। उन्होंने कहा की विधि निषेध खत्म होने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *