राजगंज, 30 दिसंबर (नि.सं.)। विधायक खगेश्वर राय ने दो पक्की सड़कों का शिलान्यास किया। इन दोनों सड़कों का शिलान्यास मंगलवार को राजगंज ब्लॉक के संन्यासिकाटा ग्राम पंचायत इलाके में किया गया।
राजगंज विधायक ने एक पागलाहाट से जमींदारगछ तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर और दूसरी PWD रोड से नाकुगछ तक करीब अठारह सौ मीटर सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग से करीब ढाई करोड़ रुपया की आर्थिक मदद से बनेगी।
इस दिन विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि इलाके के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो गई है। दोनों सड़कों का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बनने से कई गांवों को फायदा होगा।
इस दौरान विधायक के अलावा जलपाईगुड़ी जिला परिषद सदस्य उत्तरा बर्मन, राजगंज पंचायत समिति अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, पंचायत समिति सदस्य तहमीदार रहमान, ग्राम पंचायत प्रधान रूमा खानम, रोशन हबीब और अन्य लोग मौजूद थे।
