राजगंज, 22 जून (नि.सं.)। राजगंज के आदर्शपल्ली श्रीश्री गौड़नीताई मंदिर में जगन्नाथ देव की रथयात्रा निकाली जायेगी। आज जगन्नाथ देव के स्नान के साथ तैयारी शुरू हो गयी है। जगन्नाथ देव की रथयात्रा के अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से 9 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के फाराबाड़ी इलाके में आदर्शपल्ली श्रीश्री गौड़नीताई मंदिर की रथ यात्रा इस वर्ष चौथे वर्ष में प्रवेश कर रही है।
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष रथ यात्रा उत्सव को भव्य तरीके से करने का फैसला लिया गया है। 9 दिवसीय कार्यक्रम स्थानीय आदर्श पल्ली सरणीय क्लब के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। 7 जुलाई को रथयात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए सरणीय क्लब में समाप्त होगी।
उस दिन से प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान होते रहेंगे। प्रतिदिन दोपहर में पूजा, संध्या आरती, प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वहीं, 15 जुलाई को सरणीय क्लब परिसर से उल्टा रथ यात्रा निकलेगी। विभिन्न मार्गों से होते हुए यह मंदिर पर समाप्त होगी। उनकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं