राजगंज, 13 दिसंबर (नि.सं.)। राजगंज के नये बीडीओ ने स्कूल का औचक दौरा किया और बच्चों का कक्षाएं भी लिया। दरअसल बीडीओ प्रशांत बर्मन ने महज एक माह पहले ही राजगंज में नये बीडीओ के रूप में पदभार ग्रहण किये है। इस दौरान वह अब तक विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर चुके है।
वहीं, बुधवार को अचानक बीडीओ प्रशांत बर्मन मझियाली ग्राम पंचायत के गोलाबाड़ी राज्य योजना प्राथमिक विद्यालय में पहुंच गए। उन्होंने सीधे कक्षा में प्रवेश किया और छात्रों से उनकी पढ़ाई संबंधी विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे। उन्होंने मध्याह्न भोजन समेत स्कूल की बुनियादी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
बीडीओ ने इस दिन राजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया। उन्होंने चिकित्सकों और चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किसी को लकड़ी रखकर व्यवसाय करते देख वे नाराज हो गए। उन्होंने राजगंज थाने को स्वास्थ्य केंद्र परिसर से अविलंब लकड़ी हटाने का निर्देश दिया।
इस संबंध में बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि चूंकि वह राजगंज ब्लॉक का प्रशासक है। इसलिए कार्यालय संभालने के साथ-साथ मुझे फील्ड में भी जाना पड़ता है। जिस वजह से विभिन्न सरकारी कार्यालयों का दौरा कर रहे है। सरकार की कई योजनाएं है। यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है कि लोग सेवाओं से वंचित न रहें। उन्होंने आगे कहा कि मैं पहले शिक्षक था। मुझे शिक्षा और विद्यार्थियों से विशेष प्रेम है। इसलिए स्कूल पंहुचा था।