राजगंज, 25 जनवरी (नि.सं.)। साहूडांगी शहीद बेदी कमेटी ने कामतापुरी राज्य और भाषा के लिए आंदोलन करते समय शहीद हुए जगदीश चंद्र राय और गजन राय की याद में शहीद दिवस मनाया। राजगंज ब्लॉक के साहूडांगी मोड़ व जगदीश कॉलोनी स्थित शहीद बेदी पर गुरुवार को माल्यार्पण कर शहीद दिवस मनाया गया।
बताया जा रहा है कि 25 जनवरी 1987 को कामतापुरी राज्य और भाषा की मांग को लेकर अल्ताग्राम स्टेशन पर रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उस दिन प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई गई थी। घटना में साहूडांगी के जगदीश चंद्र राय और धुपगुड़ी के गजन राय की मौत हो गई थी। जिस वजह से दोनों शहीदों की याद में हर साल 25 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
राजगंज में साहूडांगी शहीद बेदी कमेटी ने मनाया शहीद दिवस
25
Jan
Jan