राजगंज,14 मार्च (नि.सं.)। जटिल बिमारी से पीड़ित युवती के इलाज के लिए समाजसेवी देबाशीष सरदार ने मदद का हाथ बढ़ाया है। दरअसल, राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के 9 नंबर कॉलोनी निवासी छोबी बसाक की बेटी बीना बसाक छोटी उम्र में ही एक जटिल बीमारी से पीड़ित हो गई थी। जिससे आंखों में समस्या उत्पन्न हो गई थी। फिलहाल वह एक आंख से देख नहीं सकती है।
छोबी बसाक ने कहा कि उनकी बेटी जब छोटी थी तब बीमार पड़ गई। जिससे आंखों की समस्या हो गई। आंखों की समस्या के कारण बेटी की शादी नहीं कर पा रही हूं। बेटी की इलाज के लिए लाखों रुपए की जरूरत है। रूपये की कमी के कारण इलाज नहीं करा पा रहा हूं।इधर, पीड़ित परिवार की खबर सुनने के बाद गुरुवार कोसमाजसेवी देबाशीष सरदार ने परिवार से मुलाकात की। इस दिन उन्होंने बेटी के इलाज के लिए परिवार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
राजगंज में युवती के इलाज के लिए समाजसेवी ने बढ़ाया मदद का हाथ
14
Mar
Mar