राजगंज, 2 मई(नि.सं.)। भीषण गर्मी से बचने के लिए राजगंज थाने की पुलिस की ओर से ओआरएस व पेयजल का वितरण किया गया। भीषण गर्मी में लोगों को कुछ राहत देने के लिए राजगंज थाने की पुलिस ने यह पहल की है। गुरुवार को राजगंज थाने की पुलिस की तरफ से सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटापुकुर, हातिमोड़, सरियाम और बेलाकोबा में ट्रैफिक पुलिस, सिविक वोलेंटियर के साथ चालक और राहगीरों को ओआरएस के पैकेट और पानी की बोतल सौंपीं गई। राजगंज थाने के आईसी अनुपम मजूमदार ने कहा कि उत्तर बंगाल में अभी तापमान 35 डिग्री के आसपास है। इतनी गर्मी के बावजूद लोगों को काम के लिए बाहर निकलना पड़ रहा है। साथ ही कई पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक को नियंत्रित कर रहे हैं। जिसे देखते हुए आज लगभग 600 लोगों को पेयजल एवं ओआरएस सौंपे गए है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
राजगंज थाने की तरफ से राहगीरों के बीच ओआरएस व पेयजल का वितरण
02
May
May