राजगंज, 10 अप्रैल (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक अंतर्गत आमबाड़ी में आज दो विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं ने अपना वोट डाला। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए घर से वोट डालने की सुविधा यानी होम वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है। यह प्रक्रिया 14 अप्रैल तक जारी रहेगी।
जानकारी के अनुसार 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और कम से कम 40 प्रतिशत विकलांगता वाले लोग, पुलिस, दमकलकर्मी, रेलवे कर्मचारी समेत 18 ऐसी आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों को यह सेवा प्रदान किया जा रहा है। वहीं, अग्रिम आवेदन पर दो चुनाव अधिकारी, केंद्रीय वाहिनी सहित रिटर्निंग अधिकारी, एक वीडियोग्राफर और सुरक्षाकर्मी की उपस्थिति में मतदान किया जा रहा है। राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी में बुधवार को दो विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं ने मतदान किया।