राजगंज,17 अप्रैल (नि. सं.)। राजगंज विधानसभा क्षेत्र के देमधापाड़ा बूथ के निवासियों ने रेल गेट की मांग में वोट बहिष्कार किया है। उल्लेखनीय है कि राजगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेलाकोबा अंचल के देमधापाड़ा प्राथमिक विद्यालय में 18/235 और 18/235 (ए) बूथ हैं। इन दोनों बूथों पर मतदाताओं की कुल संख्या 1,213 है।
इस संबंध में, एक ग्रामीण ने कहा, रेलगेट नहीं होने से ग्रामणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिस वजह से ” रेलगेट” की मांग में वोट बहिष्कार का आह्वान किया गया हैं। इधर, बूथ नंबर 235 के पीठासीन अधिकारी ने कहा कि मतदान शुरू होने के लगभग डेढ़ घंटे बाद दो मतदाता आए है। अब तक तीन मतदाताओं ने मतदान किया है। उन्होंने कहा कि हमने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है।