राजगंज, 9 मई (नि.सं.)। उच्च माध्यमिक में बेलाकोबा की तृष्णा रॉय ने राजगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त की है। तृष्णा बेलाकोबा गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा हैं। उच्च माध्यमिक में तृष्णा को 479 अंक मिले है। तृष्णा भविष्य में डब्ल्यूबीसीएस की पढ़ाई कर बीडीओ बनना चाहती है।तृष्णा राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के मालीपाड़ा निवासी कुसुमेश्वर राय की छोटी बेटी है। तृष्णा की मां चाय श्रमिक हैं, जबकि पिता का एक छोटा व्यवसाय है। इसी से पति-पत्नी अपनी तीन बेटियों को संसार चलता है। उनकी छोटी बेटी तृष्णा ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं। इससे स्कूल के शिक्षक व परिजन काफी खुश हैं। बेलाकोबा गर्ल्स हाई स्कूल परिचालन समिति के अध्यक्ष प्रसेनजीत दे गुरुवार को तृष्णा के घर पहुंचे और गुलदस्ता व मिठाई सौंपकर सम्मानित किया।
तृष्णा ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे और भी अंक मिलने की उम्मीद थी। तृष्णा डब्ल्यूबीसीएस की पढ़ाई कर बीडीओ बनना चाहती है। वहीं, तृष्णा की मां रीना रॉय ने कहा की हम सभी उनकी बेटी की सफलता से बहुत खुश हैं। बेटी भविष्य में बीडीओ बनना चाहती है। मैं एक चाय फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करता हूं। पति का छोटा व्यवसाय हैं। इसी से हमारा परिवार चलता है। बेटी की आगे की शिक्षा के लिए बहुत सारे रुपये की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी या निजी क्षेत्र से कोई सहायता मिलता तो अच्छा होता।