राजगंज में सड़क दुर्घटना में चार विद्यार्थी घायल

राजगंज,15 मार्च (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के पानीकौरी इलाके में सड़क दुर्घटना में चार विद्यार्थी घायल हो गये है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानीकौरी और फाटापुकुर के बीच एक टोल प्लाजा है।


आरोप है कि टोल टैक्स से बचने के लिए कई वाहन राजगंज बाजार से आवाजाही करती है। आज सुबह जलपाईगुड़ी की ओर जा रहे चार पहिया छोटे यात्री वाहन ने टोल टैक्स से बचने के लिये राजगंज के स्कूलपाड़ा में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से गुजर रहे चार प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को टक्कर मार दी। इस घटना मेें चारों विद्यार्थियों को मामूली चोटें आई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चार पहिया वाहन को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया।

दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही राजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर थाने ले आई। घायल छात्रों में से एक के पिता मुन्ना दास ने कहा कि मेरी बेटी और उसके तीन सहपाठी उक्त रास्ते से स्कूल से घर जा रहे थे। तभी वे लोग दुर्घटना में घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि न केवल छोटी वहानें बल्कि बड़ी वाहनें भी टोल टैक्स से बचने के लिए इस सड़क का उपयोग करती हैं।


जिसके चलते हर दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस सड़क में नर्सरी स्कूल और प्राथमिक विद्यायल से लेकर दो हाई स्कूल और कॉलेज हैं। इसलिए स्थानीय लोगों ने इस सड़क पर ऐसे वाहनों की आवाजाही को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की है। राजगंज थाना के ट्रैफिक ओसी अतुल चंद्र दास ने बताया कि स्कूल के सामने सड़क पर बैरिकेट लगा दिया गया है। बाहरी वाहनों पर नजर रखी जाएगी ताकि वे उस सड़क से आवाजाही न कर पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *