राजीव बनर्जी ने विधायक पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों के भीतर ही तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना त्याग पत्र ममता बनर्जी को पहले ही भेज दिया है। त्याग पत्र की एक काॅपी तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी को भी भेजी है।ज्ञात हो कि राजीव बनर्जी ने कुछ दिन पहले मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं।