सिलीगुड़ी, 15 नवंबर (नि.सं.)। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए 16 नवंबर यानी मंगलवार से राज्य के स्कूलों और महाविद्यालयों को खोलने का फैसला किया है।
वर्तमान में पहले चरण में 16 नवंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं और कॉलेज खोले जा रहे हैं। बाद में स्थिति में सुधार हुआ तो चरणबद्ध तरीके से अन्य कक्षाएं खोली जाएंगी। हालांकि, इससे पहले कोरोना के कारण विद्यार्थियों के सुरक्षा नियमों के तहत रखने को लेकर सभी स्कूल-कॉलेज प्रंबधन ने चर्चा की है। सिलीगुड़ी के विभिन्न स्कूलों ने पहले ही योजना बना ली है कि छात्रों को कहां और कैसे बैठाया जायेगा।
उनके स्कूल आने से लेकर घर लौटने तक सभी सुरक्षा नियमों पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है। टिफिन के दौरान कोई विद्यार्थी एक साथ इकट्ठा न हो इस पर भी ध्यान रखा जायेगा। शहर के विभिन्न स्कूलों में थर्मल गानों के इस्तेमाल से लेकर नियमित रूप से सैननिटाइजर की व्यवस्था की गई है।