सिलीगुड़ी, 24 दिसंबर (नि.सं.)। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने आज सिलीगुड़ी हिलकार्ट रोड स्थित भाजपा कार्यालय जयमुनि भवन में पत्रकार सम्मेलन करते हुए एक बार फिर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया लिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की एजेंसी केंद्र सरकार की किसी भी परियोजनाओं पर काम करना नहीं चाहती है। उदाहरण स्वरूप आप बेलूर मठ को देखे। वर्ष 2016 – 17 में केंद्र के तरफ से राज्य के पर्यटन विभाग को विकास की एवं पर्यटन स्थलों का काम करने के लिए रुपया आवंटन कराया गया था। परंतु आवंटित रूपये को खर्च ही नहीं किया गया। इसके फलस्वरूप बेलूर मठ का काम रामकृष्ण मिशन को सौंप दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद के जन्म स्थल पर जो काम राज्य सरकार कर रही है, वह भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है। वहीं, उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव हो इसका अवलोकन चुनाव आयोग कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा 200 सीट लायेगी इतना तो तय है। बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने जम्मू कश्मीर में दो दिन पहले हुए चुनवा का उद्धरण देते हुए हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में जो चुनाव हुआ है उसका परिणाम सभी के सामने है। वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों को लेकर एक वर्चुअल बैठक बुलाई गई थी। इसमें भी राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब शामिल नहीं हुए थे।