सिलीगुड़ी, 11 मई (नि.सं.)।लाॅकडाउन शुरू होते ही चाय बागानों में काम बंद हो गया था। बाद में केेंद्र सरकार के निर्देश पर 25 प्रतिशत श्रमिकों को लेकर चायबागान में काम करने का निर्देश जारी किया गया।
जिसके चलते श्रमिकों को सप्ताह में एक या दो दिन काम मिलते थे। साथ ही रख-रखाव के अभाव में चाय बागान नष्ट हो रहे थे। इस संबंध में विभिन्न श्रमिक संगठन बार-बार राज्य सरकार से संपर्क कर रहे थे। चाय श्रमिकों के समस्याओं को सामाधान करने हेतु पर्यटन मंत्री गौतम देव ने राज्य सरकार के पास एक लिखित अनुरोध किया। अंत में राज्य सरकार ने 50 प्रतिशत श्रमिकों को लेकर चाय बागान में काम करने की मंदूरी दी है।
सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन कर मंत्री गौतम देव ने कहा कि कई दिनों से उत्तरबंग के विभिन्न चाय बागानों से विभिन्न समस्या सामने आ रहेे थे। रविवार को नवान्न मेें एक पत्र भेजा था। सोमवार को उक्त पत्र का जवाब मिला है। चाय बागानों में अब से 50 प्रतिशत श्रमिक लेकर काम कर सकते है।