सिलीगुड़ी, 10 नवंबर (नि.सं.)।परिसेवा और स्वच्छता के तहत राज्यस्तर पर आयोजित सुश्री परियोजना में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ने पहला स्थान हासिल किया है।2015 में राज्य के सभी अस्पतालों लेकर पहली बार उक्त सुश्री परियोजना शुरू किया गया था।
सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लगभग हर साल एक अच्छी जगह बनाते आ रहा है। इस साल पहला स्थान जीतकर अस्पताल प्रबंधन को 50 लाख रुपये मिलने वाले हैं। इससे पहले भी सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ने इस परियोजना में पहला स्थान हासिल किया था।अस्पताल के अधीक्षक अमिताभ मंडल ने कहा कि अस्पताल की सफाई, सेवा समेत अन्य मुद्दों पर पर्यवेक्षण करने के बाद स्थानांतरित किया जाता है।
अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि सुश्री परियोजना में पहला स्थान प्राप्त कर अस्पताल प्रबंधन को जो 50 लाख रुपये मिलने वाले हैं, उन रूपयों का इस्तेमाल अस्पताल के विकास कार्यों के लिए किया जाएगा।। रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई प्रस्तावों को सामने रखा जाएगा और यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो उसी के आधार पर काम शुरू किया जाएगा।