सिलीगुड़ी, 8 मई (नि.सं.)।राजीव शेख की रहस्यमी मौत की गुथी सुलझाने के लिए आज जलपाईगुड़ी से RFSL की टीम घटनास्थल का जांच करने के लिए मौके पर पहुंची। 4 सदस्यों की फॉरेसिंक जांच की एक टीम ने प्रधान नगर थाना की पुलिस के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान जांच टीम ने घटना वाले रात का सीन रिक्रिएट किया। इसके अलावा RFSL की टीम ने घर के अंदर से फिंगर प्रिंट और एक चादर भी बरामद की है।
सूत्रों के अनुसार इसी चादर से राजीव फंदे से लटकता पाया गया था। इसके अलावा जिस फंखे से लटकर राजीव की मौत हुई थी। उस फंखे की दूरी और मृतक राजीव शेख की कद को मिलाया गया है। गौरतलब है कि फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत के कामरंगागुड़ी के रहने वाले राजीव शेख का गत 29 अप्रैल को प्रधान नगर थाना अंतर्गत मार्ग्रेट स्कूल संलग्न एक फ्लैट से फंदे से झूलता शव बरामद किया गया था। जानकारी के अनुसार राजीव अपनी प्रेमिका के बुलाने पर उक्त फ्लैट में गया था।
इधर, बाद में राजीव की प्रेमिका और उसके कुछ दोस्तों ने परिवार वालों को बताया की राजीव ने आत्महत्या कर ली है। राजीव को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। दूसरी तरफ, परिवार वालों ने 30 अप्रील को प्रधान नगर थाने में राजीव की प्रेमिका और उसके चार दोस्तों के नाम पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई। परिवार वालों का कहना है कि राजीव की प्रेमिका ने देर रात उसे अपने फ्लैट में बुलाकर उसकी हत्या कर दी है। जिसमें उसके दोस्त भी शामिल है।
वहीं, शिकायत के आधार पर राजीव की प्रेमिका स्निग्धा कबिराज, दोस्त रिया बर्मान, सोनाली शर्मा, सोमोदीप मित्रा और सम्राट भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि स्निग्धा कबिराज पढ़ाई के सिलसिले में अलीपूरद्वार से अपने दो दोस्तों के साथ सिलीगुड़ी के प्रधान नगर इलाके में एक किराये के फ्लैट पर रहती थी।
दूसरी तरफ, राजीव शेख की रहस्यमयी मौत मामले में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया है। राजीव की मौत वाले दिन प्रेमी और प्रेमिका में बहस भी हुई थी। लेकिन राजीव की मौत हत्या है या आत्महत्या यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल, सभी आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। जहां पर अदालत में उन्हें न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है।
