सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। मौसम विभाग ने पूरे उत्तर बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। फिलहाल लगातार हो रही बारिश के कारण सिलीगुड़ी शहर और आसपास के विभिन्न इलाका जलमग्न हो गये है।
बारिश के कारण शहर के बीच बहने वाली नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। इन मुद्दों पर सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासनिक मंडली के चेयरमैन गौतम देव, महाकमाशासक श्रीनिवास वेंकटराव पाटिल और नगर निगम के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने एक बैठक की है। बैठक के बाद गौतम देव ने कहा कि लगातार बारिश से शहर में बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।भारी बारिश के कारण कुछ जगह जलमग्न हो गया है।
मौसम विभाग के अुनसार अभी और बारिश होने की संभावना है। यश से निपटने के लिए जो कमिटी गठित की गयी थी उसे एक्टिवेट कर दिया गया है। इसके अलावा कई कंट्रोल रूम भी खोले जाएंगे। आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।