सिलीगुड़ी, 7 सितंबर (नि.सं.)। कायाकल्प योजना और परिवेश बांधव विभाग में राज्य के सभी अस्पतालों पीछे छोड़ते हुए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मंगलवार को स्वास्थ्य भवन की ओर से परिणामों की सूची की घोषणा की गई।
परिणाम प्रकाशित होते ही सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधिकारी उत्साहित नजर आए। स्वास्थ्य भवन सूत्रों के अनुसार कायाकल्प योजना के तहत रोगी सेवा, सुरक्षा, स्वच्छता, बायो मेडिकल वेस्ट, प्रशासनिक गतिविधियों सहित कुल आठ विभागों में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल को प्रथम स्थान दिया गया है। अस्पताल को कायाकल्प परियोजना में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये 25 लाख और परिवेश बांधव अस्पताल के रूप में 5 लाख रुपये मिलेंगे।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया है कि अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास और बेहतर रोगी सेवाओं के लिए उस पैसे का उपयोग किया जायेगा। इस संबंध में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक चंदन घोष ने कहा कि हम इस परिणाम से काफी खुश है। इस परिणाम का श्रेय केवल कर्मचारियों को जाता है। इस अस्पताल को तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है। पुरस्कार राशि से मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की हमारी योजना है।